कादीपुर/दोस्तपुर थाना क्षेत्र के चौबे का पुरवा गांव में जानवरों से फसल को बचाने के लिए प्रदीप यादव पुत्र रामउजागिर यादव ने अपने खेत के चारों तरफ नंगा तार घेर रखा था। जिसमें उन्होंने विद्युत करेंट दौड़ा रखा था। सोमवार की शाम खालिसपुर दुर्गा गांव का रहने वाले22 वर्षीय दिनेश( मुसहर) बनवासी बनी बाजार से सब्जी लेकर लौट रहा था। अचानक नंगे तार की चपेट में आ गया। जिससे दिनेश बनवासी की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक दिनेश की एक छोटी बेटी भी है। इस घटना से पत्नी बेटी और परिवार के सर से एक पिता का साया उठ गया। परिवार जनों का रो – रोकर बुरा हाल है। इस मामले में गांववासी संबंधित किसान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सूत्रों की माने तो दोस्तपुर थानाध्यक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है। गांववासी संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने और मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद की मांग कर रहे हैं। अब देखना यह है। कि उस मृतक के परिवार को शासन प्रशासन की तरफ से क्या मदद मिलती है। आखिर में इसका जिम्मेदार कौन है। अगर प्रशासन प्रशासन पहले सचेत जाता तो इस तरीके की घटना होने से बच जाती
के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर