थाना गंभीरपुर के अंतर्गत थाना दिवस पर 25 प्रार्थना पत्र आए जिसमें तीन का मौके पर किया गया निस्तारण

0
44

मोहम्मदपुर/आजमगढ़
गंभीरपुर थाना प्रांगण में थाना दिवस के मौके पर शनिवार को पचीस प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें तीन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण  अन्य पर टीम भेजी गई
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार 12 जुलाई को गंभीरपुर थाना प्रांगण में मैंहनगर तहसील के तहसीलदार राजू कुमार की अध्यक्षता में व थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र से आए हुए फरियादियों ने पचीस प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जिसमें दो पुलिस 23 राजस्व विभाग से थे  तहसीलदार राजू कुमार ने सभी प्रार्थना पत्रों का अवलोकन किया तथा तीन प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया 23 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हैतु  राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम भेजी गई तहसीलदार राजू कुमार ने निर्देशित किया कि संबंधित प्रार्थना पत्रों को मौके पर जाकर न्याय उचित निस्तारण करें इस मौके पर उपस्थित उप निरीक्षक ओंकार नाथ पांडे, उपनिरीक्षक मदन कुमार गुप्ता, चौकी  इंचार्ज गोसाई की बाजार राकेश चंद्र त्रिपाठी ,चौकी इंचार्ज गंभीरपुर अजय कुमार हेड कांस्टेबल सतीश कुमार ,हेड कांस्टेबल इंद्रपाल वह महेंद्र कुमार , का० विश्वामित्र ,राजस्व विभाग से सुरेश चौहान, रामप्यारे यादव, दिलीप कुमार सहित क्षेत्र से आए हुए सैकड़ों फरियादी उपस्थित रहे

In