दोस्त पुर/विधानसभा कादीपुर में आज दिनांक 18/05/24 को बसपा के लोक सभा प्रत्याशी श्री उद राज वर्मा ने अपनी चुनावी रैली की नुक्कड़ सभा को ग्राम सभा ककनाजटौली, से लेकर करौदी कला ब्लॉक से होते हुए सूरापुर, मुड़िला अलीपुर, पसना अखंड नगर पर, देव नगर, हरपुर, निराला नगर, कनकपुर,जलालपुर,सभाओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में विधानसभा से लेकर जिले के तमाम जिम्मेदार कार्यकर्ता मौजूद रहे हर नुक्कड़ सभाओं में बसपा के समर्थक बढ़-कर कर हिस्सा लिया। बसपा प्रत्याशी उदय राज वर्मा ने अपने अपने समर्थकों से अपील किया कि आने वाले 25 तारीख को हाथी वाले बटन को दबाकर बहन कुमारी मायावती के हाथों को मजबूत करें ताकि आने वाले समय में हमारे देश का संविधान तथा देश को बचाया जा सके प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा के प्रत्याशी आपके जिले के हैं आपके बेटे हैं। आपके भाई हैं। इसलिए बाहरी को भगाएं और जिले के प्रत्याशी को भारी मतों से जीतने का काम करे सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे बहुजन समाज के लोग अपना बहुमूल्य वोट देकर हमें अगर जीतते है। तो हम आप लोगों के उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होने यह भी बताया कि बी एस पी सरकार मे जो हित हो जायेगा वह किसी भी सरकार मे नहीं हो पायेगा उन्होंने कहा कि सरकार केंद्र में लाना जरूरी है। बी एस पी सरकार जनता कि हित को देखते हुए सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का काम करती है।
के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर