जैतपुर/ अंबेडकरनगर
जैतपुर थाना क्षेत्र के कुसुमखोर निवासी श्यामलाल पुत्र हरगेन ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होने आरोप लगाते हुए बताया कि विपक्षी सुरेन्द्र मौर्य पुत्र बखेड़ू मौर्य निवासी पैकौली थाना जैतपुर जनपद अंबेडकरनगर ने विदेश सिंगापुर भेजने के नाम पर 45 हज़ार रुपए पांच माह पहले लिया था कहे थे एक,दो माह के अन्दर बाहर भेज देंगे। अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ। रुपया वापस मांगने पर टाल मटोल कर रहे हैं। जिसके सम्बन्ध में पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है।
In