गाजीपुर। अमिता श्रीवास्तव जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गाजीपुर ने बताया, कि उ०प्र०, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से दोना मेकिंग मशीन एवं पापकार्न मेकिंग मशीन (भूजा निमार्ण) का कार्य करने वाले परम्परागत कारीगर एवं स्वरोजगार में रुची रखने वाले कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु मोटराइज्ड दोना मेकिंग मशीन (टूल्स किट्स) एवं पापकार्न मेकिंग मशीन निःशुल्क वितरण किये जाने हेतु आनलाईन किए गए आवेदन सरकारी वेबसाइट upkvib.gov.in पर लाभार्थियों द्वारा किया गया था। जिसका साक्षात्कार 30 जुलाई 2025 को समय 10.00 बजें जिला ग्रामोद्योग कार्यालय न्यू आम घाट कालोनी, गाजीपुर में उदय प्रताप सिंह अध्यक्ष परिक्षेत्रीय ग्रामोउद्योग अधिकारी वाराणसी, मंडल वाराणसी एवं अमित श्रीवास्तव सदस्य/ संयोजक जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गाजीपुर की उपस्थिति में पॉपकॉर्न मशीन के लिए 13 लोग तथा दोना पत्तल के लिए 38 लोगों ने इंटरव्यू दिया।
जयप्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर