पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 6 स्वयंसेवक पटना में आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में प्रतिभाग लेने के लिए पटना हुऐ रवाना

0
154

जौनपुर – वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय , जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के 6 स्वयंसेवक बीआईटी कैंपस पटना, बिहार में दिनांक 15 नवम्बर से 24 नवंबर 2021 तक आयोजित 10 दिवसीय चयन शिविर में प्रतिभाग करने हेतु जौनपुर जंक्शन से नोडल अधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में रवाना हुए।
इस वर्ष पूर्व गणतंत्र दिवस परेड 2021 के लिए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 6 स्वयंसेवकों का चयन हुआ है।चयनित स्वयंसेवक राम कुमार शुक्ला- मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जौनपुर,मो.शहनवाज-फरीदुल हक मेमोरियल डिग्री कॉलेज सबरहद, शाहगंज,जौनपुर, अविनाश यादव- सत्यदेव डिग्री कॉलेज बोरसिया, गाधीपुरम, गाजीपुर, नित्या गुप्ता – आर.एस.के.डी.पी.जी. कॉलेज, जौनपुर, अनुराधा भाटिया-मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज, जौनपुर एवं नित्या यादव-सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर, जौनपुर,डॉ अजय कुमार सिंह,नोडल अधिकारी के नेतृत्व में पटना के लिए जौनपुर जंक्शन से आज रवाना हुए।
विश्वविद्यालय की इस इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वाश है कि हमारे विश्वविद्यालय के अधिक से अधिक स्वयंसेवक इस शिविर से चयनित होकर गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी 2022 में प्रतिभाग करके विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाएंगे।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव ने बताया कि इस वर्ष बीआईटी कैम्पस ,पटना,बिहार में आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में विभिन्न प्रदेशों के 200 स्वयंसेवक प्रतिभाग कर रहे हैं । इसमे उत्तर प्रदेश से 54 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं, जिसमें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 06 स्वयंसेवक हैं जो विश्वविद्यालय के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।इस अवसर पर डॉ. राम मोहन अस्थाना कार्यक्रम अधिकारी भी उपस्थित रहे।
संवाददाता/ हीरा मणि गौतम की एक रिपोर्ट

In