आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय गेट पर मेडिकल कालेज के निजीकरण के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

0
118

जौनपुर- आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज के निजीकरण के विरोध में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन किया। योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने पूर्वांचल के अंतर्गत 12 जिलों को शामिल किया था बाद में 9 जिले तथा अब प्रदेश की योगी सरकार पूर्वांचल के अंतर्गत 2 जिलों को शामिल करने में लगी हुई है। जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 100 करोड़ रुपए की मांग किया था जिसमें से 50 करोड़ रुपए पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने योगी सरकार को दे दिया है जिससे आजमगढ़ में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 50 करोड़ रुपए नहीं वापस हुए तो आम आदमी पार्टी इसका खुलकर विरोध करेगी । उन्होंने सरकार पर मेडिकल कॉलेज के निजीकरण का आरोप लगाया । आरोप है कि पूर्वांचल उन्होंने निजी करण से होने वाली समस्याओं के बारे में कहा की आम गरीब जनता को महंगाई इलाज कराने के लिए मजबूर होना पड़ेगा और यहां ओपीडी भी नहीं चल रही है। निजी करण पर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह से निजी करण होता रहेगा तो भाजपा जौनपुर में कोई भी कार्यक्रम नहीं कर पाएगी और हम सब इसका खुलकर विरोध करेंगे । उन्होंने डीजल पेट्रोल के दाम में वृद्धि पर सरकार को जमकर कोसा । जिला अध्यक्ष ने कहा कि मेडिकल कॉलेज आवास एवं शहरी नियोजन राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव के क्षेत्र के अंतर्गत आता है और वह मेडिकल कॉलेज के निजीकरण पर चुप हैं इसके लिए 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें जरूर सबक सिखाएगी। भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार किसानों को खाद नहीं दे रही हैं और न ही है बीज दे रही है और ना तो किसानों का धान सरकारी रेट पर खरीद रही है बल्कि किसानों को लौटाया जा रहा है और उनका धान वापस कर दिया जा रहा है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि यदि दिल्ली की तरह उत्तर प्रदेश में भी स्वामीनाथन का नियम लागू कर दिया जाए तो किसानों की आय अवश्य दोगुनी हो जाएगी और किसान पूरी तरह से खुशहाल हो जाएंगे। राज्यसभा सांसद संजय सिंह द्वारा एमएसपी पर धान ना खरीदने के विरोध की प्रशंसा की। जिला अध्यक्ष ने कहा कि सड़क से लेकर सदन तक आम आदमी पार्टी किसानों के हित के लिए हमेशा खड़ी रहेगी। पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा 50 करोड़ रुपए योगी सरकार को देने के आरोप की जानकारी लेने के बारे में कुलपति से बात करने की कोशिश की गई किंतु उनसे बात नहीं हो सकी। मौके पर व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव एचएन तिवारी ,अधिवक्ता प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अनुराग मणि त्रिपाठी,,राजेश अस्थाना, अमरनाथ यादव , बंटी अग्रहरी, मोहम्मद जैदी, जिया लाल प्रजापति, विनोद प्रजापति , दिलीप सिंह,मनीष सिंह, डॉ दिवाकर मौर्या , मीडिया प्रभारी विद्याधर मिश्र आदि मौजूद रहे।
संवाददाता/हीरा मणि गौतम की एक रिपोर्टर

In