गाजीपुर। थाना शादियाबाद पुलिस टीम द्वारा शातिर गौ तस्कर पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल। जिसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 व 01 खोखा कारतूस .315 बोर 01 जिंदा कारतूस .315 बोर व 01 पिकअप मय गोवंश बरामद किया गया। अपराध एवम् अपराधियो के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद 28 अगस्त 2025 को रात्रि गश्त के दौरान हंसराजपुर बाजार के पास मौजूद थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन हंसराजपुर की तरफ से आता दिखाई दिया, रोकने का प्रयास किया गया, तो वाहन चालक द्वारा चढाने का प्रयास करते हुए, यूसुफपुर खड़वा की तरफ भागने लगा प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद द्वारा जरिये दूरभाष चौकी प्रभारी हंसराजपुर को सूचना देते हुए संदिग्ध गाड़ी रोकने हेतु बताया गया। सीक्रेट हार्ट स्कूल चौराहे के पास खुद को घिरा देख दिनेश बिंद पुत्र पंचम बिंद, ग्राम सहेडी, थाना नंदगंज, जनपद गाजीपुर, ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से, निशाना लगाकर फायर करने लगा, पुलिस टीम द्वारा आत्मराक्षार्थ में संतुलित फायरिंग की गयी, तो उसके बाये पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे तत्काल मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए जिला सी.एच.सी. मनिहारी, गाजीपुर, उपचार हेतु सेकंड मोबाइल से भेजा गया। एक अन्य बदमाश अंधेरे के फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव थाना शादियाबाद मय टीम जनपद गाजीपुर, चौकी इंचार्ज हंसराजपुर मय टीम जनपद गाजीपुर शामिल रहे। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जयप्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर