अंबेडकर नगर- आम शिक्षक शिक्षामित्र एसोसिएशन अंबेडकर नगर द्वारा शिक्षामित्रों की मांगों को नियमितीकरण, हाई पावर कमेटी के निर्णय को सामने लाने, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में शिक्षामित्रों से किए गए वायदे, संकल्प पत्र को पूरा करने और शेष बचे शिक्षामित्रों मूल, निकटतम विद्यालय पर नियुक्त करने, मृतक शिक्षामित्रों के आश्रितों का सरकार द्वारा सहयोग करने व प्रतिमाह शिक्षामित्रों का मानदेय समय से दिए जाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष शिक्षा मित्रों द्वारा 19 सितंबर 2021 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रामचंद्र मौर्य ने सरकार पर शिक्षा मित्रों के साथ वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है 4000 से अधिक शिक्षामित्रों के मौत के बाद भी सरकार द्वारा सांत्वना के दो शब्द भी नहीं कहे गए। जो सरकार की उदासीनता का परिचायक है ।अब शिक्षामित्र चुप बैठने वाले नहीं हैं ।अपने हितों की रक्षा हेतु निरंतर संघर्षरत रहेंगे धरना प्रदर्शन में रामचंद्र मौर्य, जिला अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रमापति वर्मा जिला महामंत्री ,सुरेंद्र कुमार यादव जिला संगठन मंत्री, रामकरन प्रजापति ब्लॉक अध्यक्ष जलालपुर, गिरीश पांडे, रामचंद्र यादव ,पवन कुमार, रीना देवी, सुनील चतुर्वेदी ब्लॉक अध्यक्ष जहांगीरगंज ,राजेश तिवारी ब्लॉक उपाध्यक्ष जहांगीरगंज, मस्तराम, ओम प्रकाश वर्मा, विष्णु दयाल, सुशीला वर्मा सहित अनेकों शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
आम शिक्षक शिक्षामित्र एसोसिएशन अंबेडकर नगर द्वारा शिक्षामित्रों की विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय किया गया धरना प्रदर्शन
In