ब्लॉक पल्हना आजमगढ
बसुपुर में दलित बस्ती में राजेंद्र प्रसाद के परिवार जनों के द्वारा तेरही बहिष्कार का कार्यक्रम हुआ संपन्न दूर दराज से आए लोग तेरही बहिष्कार में हुए सम्मिलित लोगों ने अपने-अपने विचार को रखा और बच्चों में प्रतियोगिता भी कराई स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद के पुत्र ने 3 वर्षीय सिवानसी नामक बच्ची के खाते में ₹20000 जमा करवाएं उनकी यह सोच थी कि 20 वर्ष बाद इस बच्ची को ₹80000 मिलेंगे 20 वर्ष बाद भी स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद जी का नाम लिया जाएगा जब यह पैसा खर्च होगा इस बच्चे के नाम पर इसी सब को देखते हुए लोगों में जागरूकता फैलाया गया कि अब सभी लोग तेराही बहिष्कार करें मृत्यु भोज खाना एक पाप है इस पाप से सभी लोग बचें तेरही बहिष्कार से आने वाली पीढ़ियों को पाखंडवाद से मुक्त कराया जाए
In