लालगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत लालगंज में भारतीय डाक विभाग के परिक्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर के निर्देश पर आजमगढ़ मंडल के लालगंज उपमंडल में दिनांक 10/09/2025एवम11/09/2025 को दो दिवसीय डांग जीवन बीमा ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेले का आयोजन किया गया है जिस संबंध में आज दिनांक 03/09/2025 को लालगंज उपमंडल के बरदह, मीरा, देवगांव, कंजहित, गंभीरपुर, लालगंज, बिंद्रा बाजार, गोसाई बजार,मेहनगर, मेहनाजपुर, मोहम्मदपुर ,तरवां, ठेकमा, खरिहानी, सहित कुल 100 डाकघरों में दिनांक 04/09/2025 से घर घर संपर्क अभियान चलाकर उक्त ड्राइव के सफल बनाने हेतु रणनीति पर चर्चा की गई तथा ही साथ प्रत्येक शनिवार को लालगंज, मेहनगर, तरवा, मोहम्मदपुर, देवगांव,बरदह, डाकघर में आधार बनाने हेतु कैंप के बारे में भी प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया लालगंज अप मंडल के सभी नवनियुक्त ग्रामीण डाक सेवकों को विभागीय पहचान पत्र और टेकियों को डाक विभाग द्वारा बाग का वितरण भी किया गया यह जानकारी लालगंज अप मंडल के निरीक्षक श्री शशि भूषण यादव द्वारा दी गई इस अवसर पर श्री शोभित यादव रवि भूषण यादव एवं शिवम वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे
पत्रकार गोसाई की बाजार