नव वर्ष के मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने किया क्रिकेट का उद्घाटन

0
160

अंबेडकरनगर
आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मूलचंद जायसवाल ने मंसापुर के मैदान में फीता काटकर किया। इस दौरान अनूप मिश्रा शरद दुबे माधव प्रधान राजेंद्र पाल दिलीप भास्कर राम जी जायसवाल राजेश यादव आदि लोग विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बता दे कि उद्घाटन के दौरान मीरपुर और गोपीपुर के मध्य शुरू हुआ। आम आदमी पार्टी के विधायक पद के प्रत्याशी मूलचंद जायसवाल ने कहा कि जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है। खेल के माध्यम से आपस में भाईचारा बढता है। खेल भी शिक्षा का एक अंग है। विधानसभा प्रत्याशी द्वारा टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कही।क्रिकेट टूर्नामेंट में बोलते हुए विधायक पद के प्रत्याशी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट देश में काफी लोकप्रिय खेल है और लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जायेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अच्छा खिलाड़ी छोटे गांवों से भी निकल कर देश का नाम रोशन कर सकता है। इसके उपरांत विधायक पद के प्रत्याशी ने खिलाडियों से परिचय किया।

In