दोस्त पुर/अखंड नगर। सूत्रों के जानकारी से पता चला कि आज दिनांक 17/04/24 को गांव की महिलाएं नवमी के नाम से काली माता के स्थान पर अगरबत्ती जला रही थी कि हवा और भीषण गर्मी के कारण आग लग गई जिसको बड़ी मुस्किल से बुझाया गया। जिसमे प्राण नाथ बछेड़िया के दयाराम वर्मा का लगभाग दो बीघा गेहूं , कामेश्वर सिंह का लगभग डेढ़ बीघा, विजय प्रकाश का लगभग डेढ़ बीघा और जगदंबिका सिंह का लगभग डेढ़ बीघा गेहूं का खेत जलकर राख हो गया मौके पर पहुंचे अखंड नगर पुलिस की टीम ने जायजा लिया । खबर लिखने तक आग पूर्ण रूप से बुझ नही पाई थी क्योंकि कुछ पुआल जलने से वहां आग वैसी बनी थी।
के मास न्यूज पत्रकार सत्य प्रकाश दोस्तपुर
In