फूलपुर ( आजमगढ़ ) । उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन के अह्ववाहन पर गुरुवार को फूलपुर अधिवक्ता संघ के द्वारा हड़तात जारी रखते हुए मुख्यमंत्री का पुतला फूंका । इस दौरान बैठक कर हापुड़ में हुए अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज की घोर निंदा किया ।
फूलपुर संघ अध्यक्ष लालचंद यादव की अध्यक्षता में तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया । संघ के मंत्री फूलचंद यादव एवं अध्यक्ष लालचंद यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का पुतला लेकर तहसील परिसर में पुलिस प्रशासन और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाते हुए भ्रमण किया । एसडीएम कार्यालय के सामने पहुचकर मुख्यमंत्री और पुलिस के खिलाफ नारे लगाते अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूंक दिया। अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारबाजी किया ।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राम नारायन यादव, विजय सिंह,अंगद यादव,महेन्द्र यादव ,नीरज पांडेय,इंदुशेखर पाठक,सैयद शमीम काजिम ,इश्तियाक अहमद ,रमेश चंद शुक्ला, पीसी लाल ,संजय यादव,उमेश चंद ,प्रदीप सिंह ,हृदय शंकर मिश्र आदि आदि रहे ।