आज़मगढ़, 10 सितम्बर 2025।
थानाध्यक्ष तहबरपुर द्वारा अधिवक्ता श्री सुनील कुमार राय के साथ कथित दुर्व्यवहार और अवैध गिरफ्तारी के विरोध में जिला बार एसोसिएशन आज़मगढ़ ने आज आपात बैठक बुलाकर कड़ा रुख अपनाया। बैठक की अध्यक्षता श्री अरविन्द कुमार पाठक, अध्यक्ष बार एसोसिएशन ने की तथा संचालन मंत्री रणधीर सिंह ने किया।
बार एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि बीती रात लगभग 01:30 बजे पुलिस ने अधिवक्ता सुनील कुमार राय को बिना किसी विधिक आधार के गिरफ्तार किया, परिजनों से बात करने तक नहीं दिया और जबरन लाकअप में बन्द कर दिया। अधिवक्ता समाज ने इसे पूरी तरह से निन्दनीय व अस्वीकार्य बताया।
बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें दोषी थानाध्यक्ष की घोर निन्दा, आज न्यायिक कार्य से विरत रहना, कलेक्ट्रेट चौराहे पर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन और उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भेजकर उचित कार्रवाई की मांग शामिल रही।
धरना-प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर करीब दो घंटे तक जाम लगाया। इस दौरान एसपी ग्रामीण से वार्ता हुई, जिन्होंने दो घंटे का समय मांगा। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल से बातचीत कर निष्पक्ष जांच और दोषी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सभा का समापन अध्यक्ष अरविन्द कुमार पाठक द्वारा किया गया। अधिवक्ता समाज ने चेतावनी दी है कि यदि दोषी पुलिस अधिकारी पर ठोस कार्यवाही नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
1. थानाध्यक्ष तहबरपुर की मनमानी पर भड़के वकील, कलेक्ट्रेट चौराहे पर दो घंटे का जाम
2. अधिवक्ता की गिरफ्तारी पर बार एसोसिएशन सख्त, आज न्यायिक कार्य रहा ठप
3. “पुलिस का व्यवहार निन्दनीय” – बार एसोसिएशन आज़मगढ़
4. अधिवक्ताओं का चेतावनी भरा ऐलान, दोषी थानेदार पर कार्रवाई न हुई तो होगा उग्र आंदोलन