अज्ञात चोरों ने किया तीन भैंसों की चोरी

0
8

 

दोस्त पुर/
अखंड नगर

मामला अखंड नगर थाने के अन्तर्गत ग्राम सभा धर्मा पुर का है जहां आज रात लगभग 12: 55 पर अज्ञात चोरों ने राम दौर सूत धनेश्वर प्रसाद की गौशाला से तीन भैंसों सहित भैंस के बच्चे को भी पिक अप से लाद कर उठा ले गए उनके घर के बगल की पड़ोसी की आंख खुली तो देखा कि कुछ लोग आपस मे बात कर रहे थे जैसे देखा कि कोई जाग गया है चोर भाग निकले पड़ोसी और कुछ लोगों ने काफी दूर तक पीछा किया लेकिन चोर भागने में कामयाब हो गए। घर वाले पास की चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई।

के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 × 5 =