अखंडनगर की बेटी ने नीट की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम किया रौशन

0
50

सुलतानपुर

सुलतानपुर जिले के अखंड नगर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जगदीश पुर (डढ़वा) की बेटी प्रज्ञा यादव उर्फ जया यादव पुत्री संजय यादव ने नीट की परीक्षा में ६४५अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण किया। जिसकी जानकारी होते ही क्षेत्र में चर्चा फैल गई । इस खुशी के मौके पर क्षेत्र के सम्मानित लोग प्रज्ञा यादव को बधाई देने घर पर आने लगे। के मास न्यूज चैनल के क्राइम ब्यूरो सुलतानपुर की खास बात- चीत से पता चला कि प्रज्ञा यादव ने प्राथमिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर महमूदपुर से हाई स्कूल की परीक्षा दोस्तपुर और इंटर की परीक्षा जलालपुर अम्बेडकर नगर से पास कर नीट परीक्षा की तैयारी तीन वर्षों से कानपुर मे रहकर नीट की परीक्षा की तैयारी कर रही थी। नीट परीक्षा २०२३ में ६४५अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक ८५०५ वा स्थान लाकर जिले और क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रज्ञा यादव का कहना है कि जिसका श्रेय गुरुजनों एवम् माता पिता और परिवार को जाता है। अगर बेटियों को सही मार्गदर्शन परिवार का सहयोग मिले और बेटियां सच्चे मन से ईमानदारी पूर्वक परिवार के सहयोग से किसी भी मंजिल पर पहुंच सकती है अगर बेटियां ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ती रहे परन्तु लक्ष्य पूर्व निर्धारित होना चाहिए।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In