छत्तरपुर/आजमगढ़ जिले के छत्तरपुर स्थित के मांस न्यूज़ एवं केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन, नई दिल्ली के प्रधान जनसंपर्क कार्यालय पर दिनांक 30.6.2022 को केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संस्थान के छठवें स्थापना दिवस के अवसर पर के मांस न्यूज़ द्वारा अपने सभी ब्यूरो चीफ एवं सब ब्यूरो चीफ के साथ-साथ अन्य न्यूज़ चैनल के ब्यूरो चीफ एवं सब ब्यूरो चीफ को सम्मानित किया गया। सभी लोगों ने मिलकर के स्थापना दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया एवं एक दूसरे का आदर सम्मान किया। इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को एक दूसरे के साथ मिलजुल कर के समाज के दबे, कुचले एवं कमजोर लोगों को उनका अधिकार एवं हक दिलाने के लिए पूरा सहयोग करें। इस अवसर पर गाजीपुर ब्यूरो चीफ शिवलोचन राम, आजमगढ़ ब्यूरो चीफ देवेंद्र कुमार, सुल्तानपुर ब्यूरो चीफ मंत्री कुमार, चंदौली ब्यूरो चीफ साजू थॉमस, जौनपुर ब्यूरो चीफ हीरामणि गौतम, गाजीपुर सब ब्यूरो चीफ जय प्रकाश चंद्रा, आजमगढ़ सब ब्यूरो चीफ विनोद कुमार, जौनपुर सब ब्यूरो चीफ संजय कुमार, सुल्तानपुर सब ब्यूरो चीफ राम सकल गौतम, आजमगढ़ क्राइम ब्यूरो मनोज कुमार, संवाददाता सोनू कुमार, फास्ट न्यूज़ इंडिया, जौनपुर ब्यूरो चीफ राकेश शर्मा, उपदेश टाइम से ब्यूरो चीफ संतोष कुमार, दैनिक राष्ट्रीय साक्षी न्यूज़ से विजय बहादुर, दस्तक 24 न्यूज़ से अरविंद कुमार राव, तरुण मित्र दैनिक अखबार से राम नरेश प्रजापति, युथ कर्नार न्यूज़ से शिव कुमार प्रजापति, लाइव टीवी समाचार जौनपुर से विनय कुमार, कनक न्यूज टुडे से मोनू कुमार ब्यूरो चीफ जौनपुर, तौफीक अहमद प्रबंध संपादक कनक न्यूज टुडे, जुबेर अहमद सी न्यूज़, अजय कुमार इंडियन रिपब्लिक न्यूज़, जी डी एम निगम क्राइम रिपोर्टर इंडियन रिपब्लिक न्यूज़ सुल्तानपुर, आमिर खान सीआईबी इंडिया न्यूज़ निजामाबाद, राम अवतार हिंदुस्तान संवाददाता मोहम्मदपुर, दीपक भारतीय पत्रकार आदि लोगों के साथ – साथ संगठन के लोग भी उपस्थित थे।
जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर