श्री राम समुझ सिंह शिक्षण संस्थान में वार्षिकोत्सव ,बच्चों की विदाई एवं कंबल वितरण समारोह संपन्न 

0
74

कादीपुर/ शिक्षा क्षेत्र कादीपुर के अन्तर्गत ग्राम सभा (जगमोहन गंज) वारी हमीदपुर में स्थित ,श्री राम समुझ सिंह शिक्षण संस्थान में वार्षिकोत्सव,बच्चों का विदाई समारोह व गरीब असहाय मजदूर ,बुढे बुजुर्ग व्यक्तियो को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया। विघालय के बच्चे और बच्चियों के द्वारा सुन्दर सुन्दर झांकियां व नाट्य कला संगीत भी प्रस्तुत किया गया,कार्यक्रम के संचालक अजय कुमार सिंह,संस्थापक,  मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय भाजपा विधायक माननीय राजेश गौतम जी,विशिष्ट अतिथि, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रवण कुमार मिश्रा जी,किसान काग्रेंस प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह जी, उनकी उपस्थिति में विद्यालय परिवार के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर श्री राम समुझ सिंह शिक्षण संस्थान वार्षिकोत्सव व बच्चों का विदाई समारोह के उपलक्ष्य में लगभग 100 से अधिक कंबल गरीब असहाय व मजदूर व्यक्ति को वितरण किया। वहा पर उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री पंडित श्रीपति मिश्रा जी के सुपुत्र श्री प्रमोद मिश्रा जी, एडवोकेट राम चन्दर जी, विनोद पाण्डेय ब्लॉक अध्यक्ष अखंड नगर कांग्रेस पार्टी, डाक्टर सन्त भारतीय जी, शैलेंद्र कुमार सिंह, दरोगा सिंह,अध्यापक नेत्र दूबे इत्यादि ग्रामीण वासी, व क्षेत्रवासी ने मिलकर ,श्री राम समुझ सिंह शिक्षण संस्थान वार्षिकोत्सव व बच्चों का विदाई समारोह और कंबल वितरण का कार्यक्रम सकुशल पूर्वक बडे़ ही हर्षोल्लास से मनाया। इस कार्यक्रम के मौके पर विधायक राजेश गौतम जी ने सरकार की उपलब्धियां तथा विद्यालय परिवार को हर तरीके से विकसित करने के लिए आश्वासन दिए तथा उन्होंने विद्यालय परिवार अभिभावक तथा बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × four =