मुंबई :बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (ShahRukh Khan) के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग मामले (Aryan Khan Drug Case) में रिश्वत की मांग करने के प्रकरण की जांच कर रही स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) दिल्ली की सतर्कता टीम (NCB Vigilant Team) के सामने सोमवार को स्वतंत्र चश्मदीद प्रभाकर सैल (Prabhakar Sail) पेश हुआ.एनसीबी ने रविवार को स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल को सम्मन जारी किया था और बयान दर्ज कराने के लिए सतर्कता टीम के सामने पेश होने का निर्देश दिया था. सैल अपने वकील के साथ बांद्रा में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के मेस में अपराह्न दो बजे पहुंचा. ड्रग मामले के बरामद होने के मामले में शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान आरोपीहै.
एनसीबी की सतर्कता टीम के सामने प्रभाकर सैल की यह पहली पेशी
ड्रग्स की बरामदगी के मामले में रिश्वतखोरी की जांच कर रही एनसीबी की सतर्कता टीम के सामने सैल की यह पहली पेशी है. एजेंसी ने उप महानिदेशक (उत्तरी क्षेत्र) ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में एनसीबी की टीम सोमवार को दिल्ली से यहां पहुंची.