विद्यालय बंद होते ही चोरों ने किया विद्यालय में ही चोरी

0
346

सुल्तानपुर/विकासखंड अखंड नगर बीआर सी के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय मिश्रपुर में 19 मई को रात में चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर विद्यालय की बहुत सारी सामग्री जिसमे रैंप में लगा लोहा, देशी नल का हत्था, ग्लोब, हरमोनियम, गोदरेज की अलमारी,लकड़ी की अलमारी, पिलास, रिंच, लोहे की डेस्क बेंच,आदि सामान को उठा ले गए। जिसकी सूचना 20 मई की सुबह स्थानीय लोगों के द्वारा शिक्षकों को दी गई। जिसमें तत्काल प्रधानाचार्य के द्वारा बी आर सी को तथा थाने को लिखित सूचना दे दी गई है। ख़बर लिखे जाने तक एफ आई आर दर्ज नहीं की गई थी। अगर इसी तरह चोरों का हौसला बुलंद रहा और प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया तो आगे और भी चोरी, लूट पाट जैसी घटनाए होती रहेगी। और चोरों के मनसूबे बढ़ते रहेंगे। जब विद्यालय ही सुरक्षित नही है तो आम चोरिया भी होती रहेगी। प्रशासन तत्काल इस पर उचित कार्रवाई करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

के मास न्यूज ब्यूरो सुल्तानपुर

In