हर्शोल्लास से मनाया गया अशोक धम्म विजयदशमी का उत्सव

0
28

सुल्तानपुर/बुद्धांकुर भीमज्योति सेवा संस्थान मीरपुर प्रतापपुर के सौजन्य से खानपुर पिलाई अखंड नगर सुल्तानपुर में महान सम्राट अशोक धर्म विजयदशमी मनाई गई।जिसमें अंतर्राष्ट्रीय बुद्ध विहार गोठांव आजमगढ़ के आचार्य श्रद्धेय चंद्रजीत गौतम जी , पूज्य भिक्खू भंते अलार्म सुल्तानपुर, पूज्य भिक्खू भंते स्वर्ण रतन अंबेडकर नगर ने अपनी सहभागिता दिया। तथा लोगों को धम्म के बारे में तथा सम्राट अशोक के बारे में बताया ।यह सम्राट अशोक धम्म विजयदशमी बुद्धांकुर भीमज्योति सेवा संस्थान के द्वारा विगत कई वर्षों से मनाया जा रहा है। जिसमें दूर दराज से लोग आकर धम्म का लाभ उठते हैं। उक्त अवसर पर मेले का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें बच्चे एवं नौजवान महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं एवं आनंद उठाते हैं। यह अशोक धम्म विजयदशमी पर्व अक्टूबर माह में बुद्धांकुर भीमज्योति सेवा संस्थान मीरपुर प्रतापपुर अखंड नगर सुल्तानपुर के सौजन्य से मनाया जाता है।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five × 4 =