दौना गांव में नौ वर्षीय बच्चे की गला रेतकर हत्या का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

0
5

 

आज़मगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के दौना गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां नौ वर्षीय बच्चे की गला रेतकर हत्या करने का प्रयास किया गया। घायल बच्चे का नाम मोहम्मद असजद (उम्र लगभग 9 वर्ष) बताया जा रहा है, जो हाजी फिरोज़ का नाती और फहीम अहमद (शूज़ सेंटर वाले) का भांजा है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी मोहम्मद साकिब, जो उसी गांव का रहने वाला है, ने बच्चे को कमरे में बंद कर गला रेतने का प्रयास किया। गले के दाहिनी ओर गहरा घाव आने के बावजूद, अल्लाह की मेहरबानी से बच्चा बच गया।

सूचना मिलते ही देवगांव कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मोहम्मद साकिब को हिरासत में ले लिया। घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और वारदात के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

गांव के ही अबू इमाद ने बताया कि घटना के समय आसपास के लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी को पकड़ा गया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

10 + 9 =