आजमगढ़:9 जुलाई को बिजलीकर्मी करेंगे सांकेतिक हड़ताल, निजीकरण के विरोध में एकजुटता

0
7

आजमगढ़, 8 जुलाई 2025: नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स के आह्वान पर कल यानी 9 जुलाई, 2025 को आजमगढ़ सहित पूरे देश में लगभग 27 लाख बिजली कर्मचारी एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे। यह हड़ताल मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण की नीतियों के विरोध में की जा रही है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, आजमगढ़ ने जनता से इस दौरान संयम बनाए रखने की अपील की है।
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यूपी के एक लाख से अधिक बिजली कर्मचारी, संविदा कर्मी, जूनियर इंजीनियर और अभियंता कल पूरे दिन अपने कार्यालयों और कार्य स्थलों के बाहर व्यापक विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह राष्ट्रव्यापी हड़ताल केवल बिजली क्षेत्र तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसमें रेल, बैंक, बीमा, बीएसएनएल, पोस्टल, केंद्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों, केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारी, और निजी कल-कारखानों के कर्मचारी भी शामिल होंगे। अनुमान है कि देशभर से लगभग 25 करोड़ कर्मचारी और मजदूर इस ‘ऐतिहासिक हड़ताल’ का हिस्सा बनेंगे।
संघर्ष समिति ने भारत सरकार से अपील की है कि वह हस्तक्षेप कर उत्तर प्रदेश सरकार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के फैसले को वापस लेने का निर्देश दे। उन्होंने बताया कि 10 राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों के मांगपत्र में भी यूपी में दो विद्युत वितरण कंपनियों के निजीकरण को रद्द करने की मुख्य मांग शामिल है।
संघर्ष समिति ने जोर दिया कि 9 जुलाई को बिजली कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य सार्वजनिक उपक्रमों, उद्योगों और सरकारी विभागों के कर्मचारी भी सड़क पर उतरकर यूपी के बिजलीकर्मियों के साथ अपनी एकजुटता प्रदर्शित करेंगे।
आज, संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सभी खंडों, उपखंडों और विद्युत उपकेंद्रों का दौरा कर 9 जुलाई के विरोध प्रदर्शन के संबंध में जन-जागरूकता फैलाई और तैयारियों का जायजा लिया। समिति ने बताया कि आजमगढ़, मऊ और बलिया में बिजली कर्मचारी, संविदा कर्मी, जूनियर इंजीनियर और अभियंता अपने कार्यस्थल से बाहर आकर पूरे दिन निजीकरण का विरोध करेंगे। उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, इसके लिए सभी जनपदों में एक विशेष टीम भी गठित की गई है।
संघर्ष समिति, आजमगढ़ के पदाधिकारियों ने जनता, किसान, युवा, बेरोजगार और सभी विभागों के कर्मचारियों से अपील की है कि वे इस सांकेतिक हड़ताल को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में शामिल हों और इस अवधि के दौरान धैर्य बनाए रखें।
आज की विरोध सभा लालगंज खंड के प्रांगण में आयोजित की गई, जिसमें प्रभु नारायण पांडेय, अशेष, शशिकांत, अजय, संतोष, जय प्रकाश यादव, वेद प्रकाश यादव, रवि शंकर गुप्ता, रोशन यादव, काशी नाथ गुप्ता, नीरज त्रिपाठी, धीरज पटेल, रमाकांत यादव, चन्द्रशेखर यादव, तुषार श्रीवास्तव, संदीप चंद्र, अजय यादव, आकाश और अम्बर यादव सहित कई प्रमुख सदस्य मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 + three =