आजमगढ़/ गाड़ी से आ रहा सरकारी गल्ले की बोरी खींच उठा ले गए बूढ़पुर कुतुबअली के मनबढ़

0
0

 

सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर रोस्टर के आधार पर गल्ले की उठान के लिए कल ईशापुर ग्रामसभा का गल्ला आ रहा था। गल्ला लेकर गाड़ी जब बूढ़पुर कुतुअबली पहुंची तो बूढ़पुर कुतुअबली गांव के कुछ मनबढ़ गाड़ी से बोरी को खींच लिए और बोरी गिर गई तुरंत उसे कहीं छुपा दिए। कोटेदार के वितरण स्थल पर बोरी की सही गणना नहीं हो पाई जिसके बाद आनन फानन में कोटेदार और सहयोगी बोरी को खोजने लगे, कुछ सूत्रों ने बताया कि बोरी को बढ़ापुर कुतुबअली के श्रीपतगंज तिराहे पर मनबढ़ों ने गाड़ी से बोरी खींचा कुछ सूत्र बताते हैं कि बोरी गिर गई थी। उक्त स्थान पर विकाश यादव ने कहा कि मैं देखा हूं कि बोरी कौन ले गया लेकिन मैं बताने में असमर्थ हूं। कुछ प्रत्यक्षदर्शी सूत्रों ने बताया कि बूढ़ापुर विकाश यादव और उसके कुछ सहयोगियों ने गिरी बोरी को छिपाने को अंजाम दिया है। जितने लोगों ने विकाश यादव का नाम लिया है वे सभी लोग अपना नाम नहीं बताने की प्रार्थना भी किए हैं। बताते चलें कि “विकास यादव” बूढ़पुर कुतुबअली के वर्तमान प्रधान नीरज यादव के छोटे भाई हैं।
पिछले वर्ष ईशापुर में हुवे रामलीला मंचन को देखने गए बूढ़पुर के मनबढ़ लौटते समय सड़कों पर अनुसूचित गांव के किनारे काफी नुकसान भी किए थे कोटेदार ईशापुर के घर के किनारे रखे ईंट के चट्टे को पूरी सड़क पर फैला दिए थे। कुछ सूत्र ऐसे हैं जो कह रहे हैं कि विकाश यादव गल्ले को उठाकर गाड़ी पर रखे हैं एक व्यक्ति जो बढ़ापुर के चकधरना का दुर्गेश यादव बाइक चलाया है। दोनों ने गल्ले को गायब किया।
बुढापुर के वरिष्ठ और क्षेत्रीय संभ्रांत लोगों ने कहा गाड़ी से गिरे गल्ले को इस तरह से गायब कराना गांव और क्षेत्र के मान सम्मान से साथ खिलवाड़ करना है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

16 − fifteen =