आजमगढ़। जिले के जाफरपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में आज, 12 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कुल 12 घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी जाफरपुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता विनय कुमार मौर्य ने दी है।अवर अभियंता विनय कुमार मौर्य के अनुसार, जाफरपुर विद्युत उपकेंद्र पर पैनल रिप्लेसमेंट (बदलाव) का कार्य प्रस्तावित है। इस कार्य का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में उपभोक्ताओं को बेहतर और सुरक्षित विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराना है।क्या है पैनल रिप्लेसमेंट और क्यों है जरूरी?आइए समझते हैं कि विद्युत उपकेंद्र पर पैनल रिप्लेसमेंट क्यों इतना महत्वपूर्ण होता है। पैनल रिप्लेसमेंट का अर्थ है, बिजली आपूर्ति और वितरण को नियंत्रित करने वाले मुख्य स्विचगियर पैनलों को बदलना या उन्नत करना। ये पैनल विद्युत उपकेंद्रों के “दिमाग” की तरह होते हैं, जो बिजली के प्रवाह को नियंत्रित करते हैं, उसे सुरक्षित रूप से विभिन्न क्षेत्रों में भेजते हैं और किसी भी खराबी या ओवरलोडिंग से सिस्टम को बचाते हैं।
पुराने या क्षतिग्रस्त पैनलों को बदलने से न केवल बिजली की आपूर्ति अधिक स्थिर और कुशल बनती है, बल्कि यह विद्युत दुर्घटनाओं जैसे शॉर्ट-सर्किट या आग लगने के जोखिम को भी कम करता है। इस प्रक्रिया में पुराने पैनलों को हटाकर नए, आधुनिक और अधिक क्षमता वाले पैनल लगाए जाते हैं, जिसके लिए पूरी तरह से बिजली बंद करना अनिवार्य होता है ताकि कार्य सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके। यह कार्य क्षेत्र में भविष्य की बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए बेहद आवश्यक है।युद्धस्तर पर जारी है कार्य, जल्द बहाली का प्रयासइस महत्वपूर्ण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने और विद्युत व्यवस्था को बहाल करने के लिए विभाग का एक बड़ा दल युद्धस्तर पर लगा हुआ है। एसडीओ उपेन्द्र चौरसिया और जेई विनय मौर्य के नेतृत्व में कर्मचारी मोहन, संतोष, पप्पू सहित दर्जन भर से भी ज़्यादा कर्मचारी इस कार्य में जुटे हुए हैं। इनकी पूरी कोशिश है कि तय समय-सीमा में कार्य को पूरा कर उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति मिल सके।इस कार्य के चलते, जाफरपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े सभी क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था उपरोक्त समय अवधि में पूरी तरह बाधित रहेगी। उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे असुविधा से बचने के लिए पानी, चार्जिंग और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से कर लें।