धूमधाम से शुरू हुआ विनायक पब्लिक कालेज के प्रांगण में B.Ed डीएलएड संयुक्त सत्र

0
256

आजमगढ़ – निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा में स्थित विनायक पब्लिक कालेज के प्रांगण में B.Ed डीएलएड संयुक्त सत्र आरंभ सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ए बी आर सी ठेकमा आजमगढ़ हरि प्रकाश जी रहे, आपने कहा कि आप सभी प्रशिक्षु अपने आप को भविष्य का शिक्षक मान कर पढ़ाई करेंगे तो बहुत जल्दी सफलता हाथ लगेगी,आपने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है,इसलिए गुरुजनों का सदैव आदर होना चाहिए।वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य और स्कूल प्रबंधक मोहम्मद मुस्त नीर फराही ने कहा कि शिक्षक कुम्हार की तरह कच्ची मिट्टी से आपको कीमती बनाता है,इसलिए शिक्षक के साथ जीवन पर्यंत मृदुल व्यवहार करें,प्रतिभागी प्रशिक्षु नम्रता सोनी निखिल यादव प्रवीण आराधना यादव गुंजन चौहान प्रीति मौर्या व अभिमन यादव ने अपनी वाकपटुता और रचनात्मक क्रियाकलापों से लोगों को ताली बजाने पर विवश किया कालेज के शिक्षक श्री राकेश यादव उमाकांत यादव व अमित सर ने प्रशिक्षुओं को मोटिवेट करते हुए कहे कि,आपके ऊपर ही राष्ट्र का निर्माण निर्भर है आप जैसा बनेंगे हमारा राष्ट्र वैसा ही बन जाएगा, इस लिए आप सभी से अनुरोध है कि आप अपने जीवन में अनुशासन रूपी पतंग को पकड़ कर के आप आसमान की ऊंचाई पर जाएं।कॉलेज के प्रबंधक श्री सुजीत सिंह ने कहा कि यह हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि हमेशा बलिष्ठ और तेज दौड़ने वाले नहीं जीतते बल्कि वह जीतते हैं जो यह सोचते हैं कि मैं जीत सकता हूं अंत में कालेज के प्राचार्य योगेंद्र पांडे और सीपी सर ने आए हुए आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया
वहां पर भोले मिश्रा अमित सर उमाकांत सर राकेश सर चंद्र प्रकाश सिंह राम चंद्र प्रजापति, विपुल शर्मा ,विपुल मिश्रा आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।

क्राइम ब्यूरो चीफ आजमगढ़ से मनोज कुमार बौद्ध की रिपोर्ट

In