बदरपुर(गाजीपुर) जिले के कासिमाबाद तहसील अंतर्गत प्रथमिक विद्यालय बदरपुर चांद के प्रांगण में बाबा साहब डॉ०भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस जयंती में ग्राम बदरपुर चांद के समस्त ग्रामवासी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए। कई वक्ताओं ने भी अपने वक्तव्य से बाबा साहेब डॉ०भीमराव अंबेडकर के विचारों और संघर्षों को बताए। मुख्य वक्ता के रूप में उदयवीर मास्टर, सुनील कुमार, उमा भारती थे। इस कार्यक्रम को आकार देने का काम महाबल राम, सुरेश, मरझू, नीरज कुमार, पूर्व ग्राम प्रधान जहूराबाद सुरजीत कुमार थे। जिनके कठिन मेहनत से बाबा साहेब के जयंती को मनाया गया। ग्राम बदरपुर चांद की समस्त महिलाओं ने भी बाबा साहब के प्रतिमा पर फूलों की माला अर्पित किए। वक्ताओं ने बताया कि यदि आज महिलाएं डीएम, एसडीएम, तहसीलदार इत्यादि बन रही हैं, तो यह बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की देन है। धर्म की बात करें तो मुस्लिम धर्म में महिलाएं मस्जिद में जाकर नमाज नहीं पढ़ सकती है, हिंदू धर्म की महिलाएं संत नहीं बन सकती हैं, लेकिन बाबासाहेब ने धर्म के बंधनों को तोड़कर के महिलाओं को आईएएस, पीसीएस रैंक का अधिकारी बनाने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाई। हिंदू कोड बिल ला करके बाबा साहब ने महिलाओं को समान अधिकार दिलाए। वक्ताओं ने सभी लोगों से अपील की है कि अपने कार्यों की शुरुआत बाबा साहब के नाम को लेकर के करना चाहिए।
गौतम कुमार
संवाददाता कासिमाबाद तहसील, के मास न्यूज