डा० अंबेडकर पार्क शिक्षण एवं जनसेवा ट्रस्ट के द्वारा बाबा साहब डा०बी आर अंबेडकर की जयंती मनाई गई

0
85

कादीपुर/सुलतानपुर जिले के ग्राम कूम्ही में डा० अंबेडकर पार्क शिक्षण एवं जनसेवा ट्रस्ट के द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती को बड़े ही धूमधाम एवं हर्ष उल्लास के साथ मनाया गई। जिसमें जुलूस निकाल कर पूरे गांव में प्रभात फेरी किया गया और उसके बाद मंच पर केक काट कर एवं बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप विनोद कुमार ( कादीपुर कृषि प्रभारी) को प्रबंधक धर्मेंद्र जी के द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा को भेट करके उनको सम्मानित किया और उसी क्रम में हरिशंकर (मैनेजर बड़ौदा ग्रामीण बैंक ) को भी सम्मानित कर बाबा साहब की प्रतिमा को भेट किया। जिसमें हरिशंकर जी ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की बारे में सभी को अपने भाषण के माध्यम से उनके विचारों को प्रकाशित किया। जिसमे संचालन कर रहे श्याम देव ( प्रवक्ता) , सत्य कुमार चौहान (जनवादी पार्टी के प्रमुख प्रधान महासचिव उ०प्र०), बीरबल चौहान (जनवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उ०प्र०), मंत्री कुमार (के मास ब्यूरो चीफ सुलतानपुर), भारत नाथ (प्रबंधक/पत्रकार) सुनील कुमार (पत्रकार) युधिष्ठिर कुमार (समाजसेवी) दर्शन (संरक्षक डा०अंबेडकर प्रा०विद्यालय कूम्ही) सुरेंद्र कुमार (प्रबंधक), प्रमोद कुमार (बैंक मित्र), विनोद कुमार (बबलू समाजसेवी), अरविंद कुमार (बिंदे ड्राइवर/समाजसेवी), सुरेश कुमार ककना, श्रवण कुमार ढेमा, राजू , अशोक कुमार, जितेंद्र कुमार, गोविंद कुमार, रामतीरथ बनवासी, राधेश्याम दूबे, राज कुमार, शिवम, पार्वती, सुजीता, बविता शर्मा, पूजा एवं समस्त विद्यालय परिवार एवम गांव के सभी सम्मानित लोगों की उपस्थित में इस कार्यक्रम को मनाया गया। और सभी सम्मानित लोगों को डाक्टर अंबेडकर पार्क शिक्षण एवं जनसेवा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी धर्मेंद्र जी के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया।

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर

In