ग्रामसभा बड़ौरा ख्वाजापुर मे बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मनाई गई 132 वीं जयंती

0
185

 

सुल्तानपुर/ ब्लॉक अखंड नगर के अंतर्गत ग्राम सभा बडौरा ख्वाजापुर में ग्रामीणों द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता बोधिसत्व सिंबल ऑफ नॉलेज डॉ बी आर अंबेडकर 132 जयंती कार्यक्रम को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें क्षेत्र के सम्मानित लोग और महिलाएं बूढ़े बच्चों नौजवान सभी लोगों ने जयंती के कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देते हुए बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किए तथा उनके बताए हुए मार्गों पर चलने के लिए सभी ने प्रतिबद्धता दर्ज की कार्यक्रम का कुशल संचालन कर रहे दशरथ गौतम ने कार्यक्रम को सफल बनाया इस कार्यक्रम में जिन लोगों ने अपना तन मन धन का सहयोग किया केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली के अखंड नगर ब्लॉक अध्यक्ष बुद्धिराम पेंटर अमित बाबू ,रवि बौद्ध, अंशुमान बौद्ध, रिशु बौद्ध, रवि ,मुलायम बौद्ध ,उज्जवल बौद्ध, मनोज ,शिवा, अखिलेश बौद्ध दिनेश आदि पूरे गांव के लोग मिलकर सफल बनाएं। कार्यक्रम के समापन पर गुल्लू निषाद ने बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलकर अपना तथा अपने परिवार ,देश ,समाज का विकास करना है। बाबा साहब के तीन मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो, की कड़ी में हम सब को एक साथ मिलकर चलना चाहिए। तभी जाकर बाबा साहब के सपनों का भारत होगा। और भारत सोने की चिड़िया की तरह चमकने लगेगा। तब जाकर बाबा साहब के जयंती मनाने का उद्देश पूरा होगा।

के मास न्यूज ब्यूरो सुल्तानपुर

In