अंबेडकर जयंती को लेकर बाबा साहब जन कल्याण समिति अखंडनगर की हुई बैठक, बैठक में लिया गया अहम निर्णय

0
97

सुलतानपुर/अखण्डनगर

विकास खंड अखंड नगर में ब्लाक स्तर पर कार्य करने वाली बाबा साहब जन कल्याण समिति अखंड नगर की बैठक प्रभुदेई मेमोरियल विद्यालय बेहराभारी अखंड नगर में दिनांक 4/02/2024 को दोपहर लगभग 2 बजे से प्रारम्भ हुई। बैठक में भारत रत्न, संविधान निर्माता, बोधिसत्व बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाने को लेकर अहम चर्चा की गई। जिसमे समिति योजनाबद्ध तरीके से बाबा साहब की जयंती 14 अप्रैल को मनाई जाएगी। और अखंड नगर बाजार के रामलीला मैदान बड़ोरा ख्वाजा पुर स्थान निर्धारित किया गया। विकास खंड अखंड नगर अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों से आव्हन किया गया कि समस्त ग्राम पंचायतों में बाबा साहब अम्बेडकर के जन्म दिन मनाया जाय और सभी ग्राम पंचायत से बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की झांकी निकाली जाय और झांकी अखंड नगर बाजार में स्थित रामलीला मैदान बडौरा ख्वाजा पुर के प्रांगण में पहुंच कर एक भव्य रैली निकाली जाएगी और जिस ग्राम पंचायत से झांकी अखंड नगर आएगी उस ग्राम पंचायत के झांकी प्रभारी की झांकी लाने के लिए प्रोत्साहन सहयोग भी दिया जाएगा जो पूरे बाजार की भ्रमण करेगी। बाबा साहब जन कल्याण समिति यह उम्मीद करती है कि अधिक से अधिक ग्राम पंचायत से झांकी अखंड नगर बाजार में पहुंचे। बाबा साहब जन कल्याण समिति के समस्त पदाधिकारियों ने एक अहम निर्णय लेते हुए एक घोषणा करते हुए कहा कि विकास खंड अखंड नगर के जिस किसी ग्राम पंचायत में बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित कराने और बाबा साहब अम्बेडकर के पार्क निर्माण में आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इसी बीच ग्राम पंचायत नगरी में बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा पर छत लगाने के लिए 5000 रु की आर्थिक सहयोग बाबा साहब जन कल्याण समिति अखंड नगर के द्वारा घोषणा समिति के अध्यक्ष ने सर्व सम्मति से किया। बाबा साहब जन कल्याण समिति अखंड नगर के समस्त पदाधिकारी एवम् सदस्य गण उपस्थित रहे।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five − four =