अखंड नगर
समाज के बदलाव को देखते हुए एससी वर्ग में जागृति का उदय नजर आ रहा है। जहां पर लोग बौद्ध धम्म की तरफ अधिक झुकाव दे रहे हैं ।इसी के अंतर्गत ग्राम सभा गैरवाह विकासखंड सुइथा कलां जनपद जौनपुर में बौद्ध रीति से अंतिम संस्कार किया गया ।अवगत हो कि शिवलाल निवासी ग्राम गैरवाह विकासखंड सुइथा कलां तहसील शाहगंज जनपद जौनपुर के निवासी थे। उनके निधन पर उनके परिवार वालों ने मिलकर उनका अंतिम संस्कार बौद्ध रीति से करने का निर्णय लिया तथा उनके पार्थिव शरीर को पंचशील धम्म ध्वज से सजा करके तिसरण पंचशील ग्रहण करके उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया
के मास न्यूज अखंड नगर
In