अम्बेडकर नगर 31 अक्टूबर 2022
भियांव ब्लॉक के जनता इंटर कॉलेज नेवादा में भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस संदर्भ में सुबह 8:00 बजे उनके चित्र पर माल्यार्पण प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिंह ने किया। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चो के बीच दौड़ प्रतियोगिता आरंभ की गई। दौड़ में जीते हुए बच्चों को सम्मानित भी किया गया। तथा पटेल जी के विचारो को प्रधानाचार्य ने बच्चो को विस्तार रूप से बताया। और सभी लोगों को मिलजुल कर रहने के लिए प्रेरित किया। अतिथि के रूप में ब्लॉक से आए अधिकारी व कर्मचारी ने भी अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर ब्लाक भियांव के आईएसबी प्रदीप दूबे, पंचायत सचिव सूर्यकांत पाण्डे ,सचिव गौरव कुमार, नेवादा ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि बंशी यादव, प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिंह, शिक्षक ऋषिकेश सिंह, जितेंद्र यादव, विजय पाल गौड़, हरिओम दूबे, कैलाश निषाद, राम जन्म, नेहरू युवा केन्द्र ब्लॉक अध्यक्ष खुशबू आदि लोग उपस्थित रहे ।
जनता इण्टर कॉलेज नेवादा में भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई
In