*जलालपुर/अम्बेडकर नगर* भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 मे कमल खिलाने के लिये चुनावी तैयारी को धार देने के क्रम में भाजपा प्रत्याशी और संगठन की लगातार बैठक आयोजित कर कमल खिलाने की रणनीति बना रही।इसी कड़ी में प्रत्याशी के रूप में रितेश पाण्डेय के नाम की घोषणा के बाद विधानसभा जलालपुर में प्रथम आगमन पर चुनाव प्रबंधन समिति बैठक आहूत की गई है।
विधानसभा संयोजक अनंतराम मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि दिन बुधवार को समय 11:00 बजे पुराने टेक्सी स्टेंड स्थित भाजपा विधानसभा कार्यालय में लोकसभा 55 की जलालपुर विधानसभा की चुनाव प्रबंधन समिति की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई है ।विधानसभा मीडिया संयोजक विकास निषाद ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी व सांसद रितेश पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि लोकसभा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ‘टिल्लू’, जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी लोकसभा संयोजक अवधेश द्विवेदी उपस्थित रहेंगे। बैठक में विधानसभा में निवास करने वाले जिला पदाधिकारी ,पूर्व जिला पदाधिकारी,पूर्व विधायक सुभाष राय, विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति मंडल प्रभारी, मंडल प्रवासी, मंडल अध्यक्ष,मोर्चा अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष समेत अपेक्षित श्रेणी के लोग बैठक का हिस्सा बनेंगे।