आजमगढ़ दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के डॉ राममनोहर लोहिया पीजी कॉलेज बेलवान प्रांगण में आज त्रिदेव कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया था जिसके मुख्य अतिथि सुरेश राणा कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मुख्य अतिथि के रूप में रहे उन्होंने कहा कि दीदारगंज में विकास की गंगा बहाना है तो कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा को। कार्यकर्ता और जनता के आशीर्वाद से दीदारगंज सीट को लंबी जीत करा कर इनको सदन में भेजने का काम करें उन्होंने दीदारगंज सीट सहित आजमगढ़ में दसों विधानसभा पर भारतीय जनता पार्टी का भगवा लहराएगा और कमल खिलेगा आड़े हाथ लेते हुए विपक्षियों पर ही बरसे उन्होंने कहा कि सपा के अध्यक्ष को आजमगढ़ से भागना पड़ा आजमगढ़ के सांसद होते हुए भी यहां से लड़ने का न विचार किया उन्होंने सीधा करहल सीट को ही चुना और आजमगढ़ से करवट कर गए और कहा कि जनता इनको पहचान गई है उन्होंने सीधे तौर से कहा कि एक गरीब की मंडी अगर गिर जाय इनको तकलीफ नहीं होती है और माफिया घर के ऊपर अगर बुलडोजर चलाया जाए इनके सीने में दर्द होती है राणा जी काफी आक्रमक मूड में थे उन्होंने कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा के समर्थन में जबरदस्त जोश भरा कार्यकर्ताओं मैं इतना जोश भरा कि प्रागण मोदी योगी मय हो गया एक वातावरण योगी मोदी में नारे से गुन्जायमान हो गया उसके बाद सुरेश राणा और भाजपा प्रत्याशी दीदारगंज विधानसभा कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा काफी जोर जोर से जय कारे के नारे लगने लगे कार्यक्रम खत्म होने के बाद मार्टिनगंज बाजार में डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने सभी लोगों से मिले उनके कार्यकर्ताओं द्वारा नारा लगाया गया अबकी बारी कृष्ण मुरारी,
महेश कुमार की रिपोर्ट