अखंड नगर/पुलिस चौकी बेलवाई क्षेत्र के अंतर्गत सुबह के समय लगभग साढ़े चार बजे कलान चौराहा से लगभग चार सौ मीटर पश्चिम बीबीगंज रोड पर नील गाय को बचाने के चक्कर में बोलेरो पलट गई। सूत्रों से पता चला है ।कि यह गाड़ी किसी कार्यक्रम में गई थी। सुबह ड्राइवर गाड़ी लेकर घर जा रहा था।रोड एकदम से साफ था, ड्राइवर को लगा कि थोड़ा स्पीड से चलते हैं। लेकिन इस बीच नील गाय आ गई जिससे आनन फानन में गाड़ी कंट्रोल के बाहर हो गयी। और नीम के पेड़ से टकरा कर बगल में लगे बिजली के खम्भे से टकरा गई। गाड़ी का नं.यूपी50ए.एच 8020 है। गाड़ी के मालिक का नाम रणविजय चौहान ग्राम बेरंग थाना अहरौला जिला आजमगढ़ बताया गया है। अच्छी बात यह रही कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आयी है।
के मास न्यूज
पवनेश कुमार पत्रकार अखंड नगर
In