अखंड नगर/सुल्तानपुर
विकासखंड अखंड नगर के फजुल्लाह पुर मीरपुर प्रताप पुर में समाजिक कुरीतियों पर कुठाराघात करते हुए समाज को एक नई दिशा देने में सहयोग करते हुए आज फिर मृत्यु भोज का बहिष्कार किया गया तथा परिवार की मन की शान्ति के लिए बुद्ध धम्म के अनुसार शांति पाठ किया गया।अवगत हो कि बीती 20 जुलाई 2024 को बाबूराम पुत्र राम अनूप निवासी ग्राम फजुल्लाह पुर मीरपुर प्रताप पुर का ह्रदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया था।वे 45 वर्ष के थे। उनके तीन बच्चे हैं जो कि अभी अविवाहित हैं। तीनों बच्चों में दो बेटे और एक बेटी है। बाबूराम के इस आकस्मिक मृत्यु से परिवार शोकित है।
बाबूराम के इस शांति पाठ में उपस्थित सभी लोगों ने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए तथागत बुद्ध,बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर, तथा कालगत बाबूराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति मिले ऐसी कामना किया।
के मास न्यूज अखंड नगर