जनपद मऊ /सिकटिया पुल के समीप स्थित पेट्रोल पम्प के पास रुकी 3/4कारो मे नगरा से मऊ जाने वाली बस तेज रफ्तार के चलने से और कंट्रोल ना कर पाने की स्थिति में आकर धड़ा धड़ कारो मे टक्कर मारते हुऐ कारो नक्सा ही बिगाड़ दिया और समय लगभग शायम 4:35बजेसे लेकर /5:00 बजे तक के बीच सिकटिया ब्रिज से ही आगे पेट्रोल पम्प के पास नगरा मऊ बस ने मारी और जो शिक्षक साथी अभिषेक दुबे (मझवारा के पास पोस्टेड हैं, और तो और घोसी ब्लॉक) की कार लगभग पूरी तरह डैमेज हो गई है और ऐ तिनो ही शिक्षा विभाग की वेषिक अधिकारियों की ही है सूत्रों से ।,,केमास न्यूज ब्यूरो चीफ मऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
In