खलिहान का सीमांकन के लिए लेखपाल को बुलाना प्रधान प्रतिनिधि पर पड़ा भारी गांव के कुछ लोगों ने प्रधान प्रतिनिधि पर किया हमला

0
386

अंबेडकर नगर /जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चैनपुर के प्रधान प्रतिनिधि शिव कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि खलिहान गाटा संख्या 87/0.046 हे० का सीमांकन हेतु लेखपाल को बुलाया जिसपर विपक्षी दीपक यादव पुत्र जियालाल एवं जियालाल पुत्र हरखू निवासी चैनपुर ने लाठी डंडे कुल्हाडी से हमला कर दिए और जाति सूचक शब्दों से गाली भी दिए । अब प्रधान प्रतिनिधि ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

In