सरायख्वाजा (जौनपुर ) – उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना के अंतर्गत पूर्वांचल चौकी के चौकी इंचार्ज पर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है जिसमे भकुरा के हरिश्चंद्र गौतम के पारिवारिक विवाद को लेकर पिता और पुत्र ने चौकी पर तहरीर दी थी लेकिन चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज संतोष यादव ने दोनों को सुहल समझौता करने के लिए भाकुरा गांव निवासी हरिश्चंद्र गौतम और उसके पिता को चौकी पर बुला कर बेरहमी से मारने का आरोप लगाया है आपको बता दे कि हरिश्चंद्र पुत्र बरखू ,रोहित गौतम, पुत्र हरिश्चंद्र, पारिवारिक झगड़ा को लेकर काफी दिनों से चल रहा विवाद हरिश्चंद्र गौतम, का छोटा बेटा और बहू से परिवारों में घर के बंटवारे को लेकर बार-बार झगड़ा होता रहता हरिश्चंद्र का छोटा बेटा और बहू दोनों पति पत्नी जब दिल्ली से घर पर आए तो डायरेक्ट पुलिस चौकी पूर्वांचल प्रार्थना पत्र दिया और परिवार वालों को थाने से जब सूचना मिली तो रोहित और हरिश्चंद्र दोनों बाप बेटे को संतोष कुमार यादव पुलिस चौकी इंचार्ज दोनों को बुलाकर कहा कि मैं सुलह समझौता करा दूंगा , जब बाप बेटे पूर्वांचल पुलिस चौकी पहुंचे तो पुलिस चौकी इंचार्ज ने बाप बेटे को गालियां देते हुए कि साले तुम लोग बहुत बत्तमीजी करते हो यह कह कर भद्दी – भद्दी गालियां देते हुए दोनों लोगों को डंडा और लात मारते हुए बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया और छोड़ने आये हुए मेरे बड़े पाप के लड़के को भी गाड़ी पर से खींच कर मारने लगे। पूर्वांचल पुलिस चौकी इंचार्ज संतोष कुमार यादव ने दोनों बाप बेटे और उनके परिवार को थाने में बंद कर और दूसरे दिन 151, 16, में चालान करके भेज दिया। जिसके बाद अगले दिन प्रार्थी ने जिला अधिकारी को अपने मेडिकल जाँच के लिए और चौकी इंचार्ज के द्वारा किये गए अभद्र व्यवहार के लिए ज्ञापन देकर न्याय की उम्मीद जताई है अब देखना यह है कि फरियादी को इंसाफ कहा तक और कब तक मिलता है ।
सब ब्यूरो चीफ संजय कुमार की रिपोर्ट