लड़के को बचाने में कार खाई में गिरी बाल बाल बचा ड्राईवर

0
232

महरुआ/अम्बेडकरनगर

थाना महरूआ के अन्तर्गत आज सुबह 7 बजे शहजादपुर, महरूआ रोड पर एक दर्दनाक हदसा हो गया। शहजाद पुर से महरूआ की ओर जा रही सुफ्ती डिजायर कार आज सुबह जैसे ही सुखारीगंज पहुँची तो समाने से एक छोटा सा लडका चार वाहन के समाने आ गया। जिससे लडके के बचाव के लिए ड्राइवर ने गाड़ी को कन्ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन गाडी जाकर हाईवे के पास खाई में गिर गईं तो वहाँ पर महजूद लोग गाड़ी के पास पहँचे । तो पता चला गाड़ी में केवल ड्राइवर ही था। और उसे बचा लिया गया। ड्राइवर से पूछने पर पता चला। कि ड्राइवर को मामूली चोट लगी है। लेकिन गाड़ी खाई में गिरने से गाड़ी पर भारी नुकसान हुआ है।

In