गाजीपुर। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 अक्टूबर 2025 को गाजीपुर के भ्रमण के दौरान सिद्धपीठ हथियाराम मठ में विधिवत पूजन-अर्चन कर माता वृद्धम्बिका का आशीर्वाद लिया और प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। उन्होंने मठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नंदन यति महाराज के सान्निध्य में प्रबुद्ध जनों से संवाद किया,
जिसमें गाजीपुर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर, सामाजिक समरसता, और विकास पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, कि गाजीपुर की आध्यात्मिक चेतना और संत परंपरा राष्ट्रीय जागृति का केंद्र रही है, जो 900 वर्षों से लोकमंगल की कामना को बढ़ावा देती है। उन्होंने भारत की आध्यात्मिक पहचान को विश्वगुरु के रूप में स्थापित करने का संकल्प दोहराया। इस दौरान उन्होंने परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद और रामउग्रह पाण्डेय के परिजनों को सम्मानित किया।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने महंत रामआश्रय दास पी जी कॉलेज, भुड़कुड़ा में महंत रामआश्रय दास की मूर्ति का अनावरण किया और उनके शिक्षा व समाज सेवा में योगदान को याद किया। मुख्यमंत्री ने गाजीपुर के सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम में मठ परिसर में सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई, और हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। यह आयोजन गाजीपुर की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को पुनः उजागर करने में महत्वपूर्ण रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री/प्रभारी मंत्री रविंद्र जयसवाल, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जखनिया विधायक बेदी राम, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, भानु प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, सुनील सिंह, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, प्रो0 वंदना सिंह कुलपति पूर्वचल विश्वविद्यालय जौनपुर, मण्डलायुक्त वाराणसी मण्डल एस राजलिंगम, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
जयप्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर