स्कूल में बच्चों ने मनाई रक्षा बंधन एवं 75वाँ आजादी का अमृत महोत्सव*

0
95

गोविन्दपुर ( अखंड नगर)

 

विकास खण्ड अखंडनगर क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गोविंद पुर मे छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा भाई और बहन के सच्चे प्यार रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। छोटी – छोटी बच्चियों ने अपने हाथों से बनाये हुए रक्षा सूत्र को भाइयों की कलाई में बाँध कर उनको मिष्ठान खिलाया और उनके दीर्घायु होने की कामना की।

इसके बाद सहायक अध्यापिका रश्मि वर्मा ने सरकार के द्वारा मनाये जा रहे 75वें आजादी का अमृत महोत्सव के तहत “हर घर
तिरंगा” के लिए सभी बच्चों के साथ एक तिरंगा यात्रा निकालीं और सभी बच्चों को तिरंगे के प्रति सम्मान तथा अपने देश के प्रति सच्चा एवं ईमानदार नागरिक बनने का संदेश दिया।

के मास न्यूज़ अखंडनगर सुलतानपुर

In