कादीपुर/अखण्ड नगर
अखण्ड नगर बाजार से बरामद किया गया चोरी हुई मोटर साइकिल सहित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।अपराध पर अंकुल लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जाँच अभियान मे अखंड नगर थाने की पुलिस ने एच एफ डीलक्स मोटर साइकिल नं• यू पी 42 AX 8276 को अभियुक्त के साथ बरामद किया
आज सुबह लगभग 10.15 बजे अखंड नगर मछली मंडी तिराहे से पुलिस टीम को देखा तो भागने की फिराक मे युवक को गिरफतार किया जिसकी पहचान गुलजार पुत्र नासिम निवासी नगरी अखंड नगर के रूप मे हुई गिरफतार हुए अभियुक्त के पास से उक्त मोटर साइकिल बरामद की गई जिससे सम्बंधित थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर मे मु• अ• स• 202/24 धारा 303(2) भा• न्या• स• पंजीकृत कर गिरफतार अभियुक्त के माननीय न्यालय सुल्तानपुर के समक्ष पेश किया गया।
के मास न्यूज कादीपुर
In