ईसाई समाज ने निकाली खजूर रविवार की शोभा यात्रा

0
217

दिल्ली/ शाहदरा मैथोडीस्त चर्च से शुरू होकर दिलशाद गार्डन से होते हुए आनंद ग्राम फर्स्ट बैपटीस्ट चर्च पहुँचा। मसीह लोगो ने इस यात्रा के दौरान लोगो को येशु मसीह की अंतिम यात्रा की प्रतीक के रूप मे इसका आयोजन किया। जैसे येरुशलम मे लोगो ने येशु प्रवेश के समय उसका खजूर की डालिया बिछाकर स्वागत किया था उसी तरह आज भी लोगो ने खजूर की डालिया हाथो में लिए हुए। उस दिन को याद किया। इस यात्रा का आयोजन इंटर डिनोमिनेशंल चर्च एसोशिएशन द्वारा किया गया। हजारो की संख्या में लोगो ने शिरकत की। रे. थॉमस ने शांति का संदेश भी लोगों को दिया। तथा समूचे विश्व की सर्व धर्म मिल जुलकर रहे यही कामना की। यात्रा के अंत मे रात्रि भोज का भी प्रबंध किया गया

के मास न्यूज़
भारत मसीह (संवादाता)

In