अंबेडकर नगर/ अकबरपुर अचानक तहसील एवं जनपद न्यायालय अधिवक्तागण उग्र होकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेर बहादुर यादव की अध्यक्षता में माननीय जिलाधिकारी अंबेडकरनगर कार्यालय का घेराव किया स्थानीय पुलिस प्रशासन के बावजूद हजारों के बीच कलेक्ट्रेट का गेट खुलवा कर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिए शेर बहादुर यादव ने बताया कि रण धीर सिंह थाना महरुआ के अंतर्गत आते हैं और जनपद न्यायालय के अधिवक्ता हैं उनके खिलाफ मारपीट हुआ सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज हुए एक ही घर में घटना है पक्ष विपक्ष दोनों की धाराएं समान लगाए गए हैं रणधीर सिंह को अभी भी पीड़ित कर रहे हैं श्रीमान जिलाधिकारी महोदय ने 48 घंटे का समय देकर उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई करने की बात कही इसके बाद सभी अधिवक्ता गण का आक्रोश शांत हुआ और चले गए.
अमरजीत की रिपोर्ट
In