बहादुर की मृत्यु के बाद लहुरी ने गलत तरीके नौकरी हथिया लिया लहुरी की मृत्यु के पश्चात प्रमोद राजभर गलत तरीके नौकरी हथियाने का प्रयास कर रहा है‌।

0
462

आजमगढ़/ आहरौला थाना क्षेत्र पलिस चौकी माहुल के अंतर्गत ग्राम चकलतीफ का रहनेवाला प्रमोद कुमार राजभर पुत्र लहुरी राजभर के उपर उसी गांव के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रमोद कुमार राजभर पुत्र लहुरी राजभर ग्राम चकलतीफ पोस्ट माहुल जनपद आजमगढ़ का रहने वाला है। जो कि उत्तर प्रदेश सरकार को गुमराह कर अवैध तरीके से प्रमोद कुमार का पिता नौकरी करता रहा और प्रमोद कुमार राजभर भी गलत तरीके नौकरी हथियाने के प्रयास में लगा हुआ है। जोकि राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मेरे द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग अधिशासी अभियंता खंड 2 में लिखित दस्तावेज के साथ शिकायत भी किया गया है । वही बहादुर पुत्र मुंसइ की मृत्यु  26 मई 2004 को होती है। तो लहुरी के द्वारा 01/09/2004 को गोदनामा बनवाया गया है जो तहसील फूलपुर में रजिस्टर्ड है। वहीं लहुरी राजभर के द्वारा हाथ से लिखित दूसरा गोदनामा 19/01/2004 को बनवाया जाता है। लहुरी का जन्म सन् 1950 की है। और परिवार रजिस्टर में 03/10/1967 लिखा गया है। 1966 में हाईस्कूल करता है और 1968-1969 में इंटर पास करता है‌। 06/02/1972 में उनके पुत्री फूला का जन्म होता है। 21/12/2021 को लहुरी राजभर कि मृत्यु हो गई। और मृत्यु के पश्चात प्रमोद राजभर पुत्र लहुरी राजभर गलत तरीके नौकरी हथियाना चाहता है। जिसकी सिकायत राजेंद्र प्रसाद ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई बार कि है। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि प्रमोद कुमार राजभर पैसे की बदौलत हमे जान से मारने की धमकी भी देता रहता है। और शासन-प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार से मैं राजेंद्र प्रसाद अपील करता हूं कि मेरी सुरक्षा का इंतज़ाम किया जाए और इसकी जांच कर प्रमोद कुमार राजभर के ऊपर उचित कार्रवाई कीजिए।

In