स्वच्छ एंव विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिऐ से लोगों को सरकार द्वारा दी गयी योजना के विषयो में समझाकर लोगों में जागरूकता मिशन का संचार

0
58

जनपद मऊ/सदर /विकास खंड रतनपुरा के ग्राम पंचायत बकराबाद और कमपोजिट विद्यालय जमालपुर मे रविवार को सरकार की प्रमुख योजनाओं का प्रत्येक पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने जाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम के बतौर मुख्यातिथि भाजपा डां सीता राय एंव कृष्णा राजभर, हरेन्द्र प्रजापति और दिव्यांशु रंजन कृषि कौशल मोर्या जे एफ एफ सी ओ, जितेंद्र पाल लो वेटनरी,जगदीश कुमार यादव खंड वि अ, कृष्ण कुमार ग्राम पं अ, लक्ष्मी चौहान मं अ, अंकुर पाल लो लोक वि, मनोज जे ई,रमेशराम,इदरीश अली बिडीयो, संदीप कुमार का जे एम, अरविन्द कुमार, साधना यादव ,एच ओ रामप्रवेश राज,प्रभासंकर राय,रीता चौहान ने पुष्पा,ध्यानमती,रीनादेवी,द्विजा देवी साथ साथ सफाई कर्मचारियों एंव उपस्थित बनी रही ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी,कृषि,पशु पालन, शिक्षा, गैस,बैंक योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी के अलावा पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया वही सम्बंधित विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को बारी -बारी सुना और सरकार की महत्वाकांक्षी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। साथ ही विभिन्न विभागों के लगे स्टालों पर जानकारी ली आवश्यकता अनुसार लोगो ने आवेदन किया साथ चयनित पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। कार्यक्रम से पूर्व सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में श्रमिकों को पीएम प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना,बेरोजगारों के लिए स्वराज रोजगार योजना, उज्जवला गैस, पेयजल,स्वास्थ्य की गारंटी के तहत आयुष्मान कार्ड,वृद्धा व विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन,किसान सम्मान निधि,राशन कार्ड आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई ।
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान उपेंद्र यादव, मनोज यादव, रामप्रवेश राजभर संचालन किया ,आदि लोग मौजूद रहे जिसमे ग्रामवासी लोगों ने आऐ लोगो भड़क पड़े प्रधानो, कोटेदारो,अफसरो,नेताओ एंव सरकार पर लोगो ने कहा 2024का चुनावी प्रकरण तैयारी कर रहे हैं और सभ के जिसमे महिलाऐ एंव पुरुष भी ना खुशी से जति रहे थे ऐ सब कुछ खा लते है सब और डकार तक नहीं लेते सब कमीसन खोर हैं पशुपालक ने कहा कि साल बीत जाने के बाद भी पशुओं का टीकाकरण जैसे गला घोटू ,खुर पाका मुंह पका,किसी भी प्रकार पशुओं को टीकाकरण किसी भी क्षेत्र सहित आसपास गांव में नहीं हुआ उन्होंने पशुधन प्रसारक के सामने पशुओं को टीकाकरण करने की मांग वही पर पुष्टाहार वितरित करने के लिए मग उठा जिसमें महिलाओं ने आंगनवाड़ियों पर आरोप लगाया कि गर्भवती महिलाओं को पुष्टहार वितरण नहीं किया जाता है सुत्र

के मास न्यूज सब ब्यूरो मऊ धर्मेन्द्र कुमार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × 4 =