खुटहन के कानामऊ त्रिकौलिया मे बदहाल स्थिति में सामुदायिक शौचालय — जिम्मेदारों की चुप्पी से ग्रामीण परेशान, सरकारी योजना ठप

0
0

खुटहन / जौनपुर।

जनपद जौनपुर की शाहगंज तहसील के विकास खंड खुटहन अंतर्गत कानामऊ त्रिकौलिया ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय निर्माण के पांच वर्ष बीत जाने के बावजूद अब तक मरम्मत नहीं कराया गया है। पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी योजना के तहत यह सामुदायिक शौचालय तो बनवाया गया, लेकिन निर्माण के बाद से ही उपेक्षा और लापरवाही की भेंट चढ़ गया।मीडिया संगठन और सामाजिक संस्था की टीम को सूचना मिलने पर जब मौके पर जांच की गई तो शौचालय की स्थिति बेहद खराब पाई गई।

टूटी टाइलें ,गंदगी और टूटे दरवाजे यह बयां कर रहे थे कि यहां वर्षों से यहां कोई देखभाल नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि यह शौचालय “सिर्फ दिखावे के लिए बना” है, क्योंकि न तो कोई केयरटेकर इसका देखभाल करने आता है और न कोई जिम्मेदार व्यक्ति इसकी सफाई करने आता है। सामुदायिक शौचालय के पास स्थित घर की महिला ने कहा कि वह स्वयं कभी – कभी आस – पास साफ सफाई कर दिया करती है , क्योंकि उसके घर के पास होने के कारण उसके घर के लोग उपयोग करते हैं l
जानकारी करने पर पता चला कि शिव स्वयं सहायता समूह को इसकी देखरेख की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन जब मीडिया टीम ने समूह की महिलाओं से बात की तो उन्होंने बताया — “हमें कभी यह बताया ही नहीं गया कि यह शौचालय हमारे समूह के अधीन है। न कोई बैठक हुई, न कोई निर्देश मिला। जब ब्लॉक कार्यालय जानकारी लेने गए तो वहां भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला।”ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, बीसी सखी या ब्लॉक मिशन मैनेजर तक सभी ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। शौचालय के इस बदहाल स्थित के कारण महिलाएं और ग्रामीण खुले में शौच को मजबूर हैं। ग्रामवासी कि मांग हैं कि जल्द से जल्द सामुदायिक शौचालय की मरम्मत कराया जाए और उसकी देखभाल के लिए जिम्मेदार समूह को सक्रिय किया जाए, ताकि ग्रामीणों को सरकारी योजना का वास्तविक लाभ मिल सके ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × two =