शाहगंज/(जौनपुर)
स्थानीय नगर के पुरानी बाजार स्थित नगर पालिका प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील को लेकर अनियमितता की शिकायत सामने आई है। नगर पालिका परिषद की सभासद सुशीला देवी के पति अमरनाथ ने खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर जांच कराने और जिम्मेदार पर कार्रवाई करने की मांग की है।
सभासद पति अमरनाथ के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय पर दो महीने पहले एक शिक्षक की तैनाती हुई है। उसके बाद से ही उसने दबाव बनाकर प्रधानाध्यापक के जरिए मिड डे मील में प्रति छात्र व्यय राशि में अनियमितता की शुरुआत की। इसके अलावा राशन में भी गड़बड़ी की जाने लगी जिसके बाबत विद्यालय पहुंचकर मिड डे मील के गुणवत्ता की जांच करने पर विद्यालय में तैनात अध्यापक वीरेन्द्र यादव आपे से बाहर हो गए जो सभासद पति के साथ अभद्रता करने लगे।
सभासद पति ने बताया कि फल और दूध का जिम्मा उनके ऊपर है जिसे पूरी जिम्मेदारी के साथ वितरित कराया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पठन पाठन में भी लापरवाही की जा रही है जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ध्यान देना बेहद जरूरी है। सभासद पति ने खंड शिक्षा अधिकारी से मामले को गंभीरता से लेकर जांच करने और कार्रवाई करने की अपील की है। सभासद पति ने जिलाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी पत्र भेजकर मामले से अवगत कराते कार्रवाही की मांग की है।